खटीमा: उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र कोतवाली खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने विगत माह हुई लाखों रुपए की चोरी कड़ी को सुलझाया दिया है. उन्होंने चोरी का खुलासा करते हुए लाखों रुपए के जेवर व चोरी के कीमती सामान के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए चोर को खटीमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
लाखों का सामान किया था चोरी: सीमांत कोतवाली खटीमा के कंजाबाग क्षेत्र में 18 अप्रैल को चोर द्वारा दिनदहाड़े सुरेश जोशी के घर में ताला तोड़कर चोरी की गई थी. चोर द्वारा की गई इस चोरी में घर से लाखों रुपए का जेवर और घर का कीमती सामान चोरी किया गया था. पुलिस द्वारा इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. जिसके बाद कल देर रात फैयाज उर्फ कल्लू को पुलिस टीम द्वारा चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर खटीमा पुलिस द्वारा कंजाबाग निवासी सुरेश जोशी के घर से चोरी किए गए चार लाख रुपए के जेवर और कीमती सामान भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: सेंट जॉर्ज कॉलेज में तीन दिवसीय 'मैनरफेस्ट' प्रतियोगिता का समापन, प्रीतम भरतवाण ने अपने गीत से बांधा समा
वहीं बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी फैयाज के ऊपर पूर्व में भी चोरी के तीन मामले दर्ज है. इसीलिये पुलिस ने इसे पकड़ने के लिये अपनी टीम का गठन किया था. चोर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपये के जेवर बरामद किये हैं.