खटीमाः उधमसिंह नगर पुलिस जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. खटीमा पुलिस ने लंबे समय से चकरपुर क्षेत्र में कच्ची शराब बेच रहे तस्कर को 40 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR
उधमसिंह नगर में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री के साथ ही अवैध रूप से शराब बेचने वालों बनाने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने कच्ची शराब बेचने के आरोपी संजय टम्टा को 40 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है.
खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के साथ ही कच्ची शराब की बिक्री के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चकरपुर क्षेत्र में लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहे तस्कर संजय टम्टा पुत्र जगतराम टम्टा निवासी चकरपुर थाना खटीमा को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.