ETV Bharat / state

चोरी के मामले में खटीमा पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर अशरफ, यूपी-उत्तराखंड में दर्ज हैं 21 मुकदमे - अशरफ

खटीमा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशरफ को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लगभग 4 लाख की चोरी की गई ज्वेलरी बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ यूपी-उत्तराखंड में 21 मुकदमे दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 3:35 PM IST

हिस्ट्रीशीटर अशरफ गिरफ्तार

खटीमाः उधमसिंह नगर की खटीमा पुलिस ने अमर कॉलोनी स्थित घर में दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी के साथ-साथ इलाके में पहले हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने इन चोरियों में शामिल यूपी से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 7 तोला सोना व कीमती सामान बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ खटीमा समेत कई थानों में 21 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

खटीमा पुलिस के मुताबिक, 13 मई को उषा मेहर पत्नी उमेद सिंह मेहर निवासी कंजाबाग अमर कॉलोनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने व चांदी के ज्वेलरी चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने यूपी के बरेली में भी कुछ संदिग्धों से पूछताछ की. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अशरफ पुत्र लतीक अहमद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर नई बस्ती खटीमा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अशरफ के कब्जे से सोना (7 तोला) व चांदी के आभूषण बरामद किए. जिनकी कीमत करीब 4 रुपए से अधिक है.

खटीमा सीओ वीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अमर कॉलोनी में एक घर में ताला तोड़कर अशरफ ने लाखों रुपयों के सोना-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया था. चोरी की घटना का खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. मामले में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अशरफ को खटीमा से गिरफ्तार किया. सीओ वीर सिंह का कहना है कि आरोपी अशरफ पर खटीमा कोतवाली में 11 व बरेली, पीलीभीत और अन्य थानों में कुल मिलाकर 21 मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी खटीमा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है.
ये भी पढ़ेंः आबकारी विभाग के 4000 करोड़ के लक्ष्य में रोड़ा बने अफसर, दो DEO हुए सस्पेंड तो एक पर कार्रवाई जारी

हिस्ट्रीशीटर अशरफ गिरफ्तार

खटीमाः उधमसिंह नगर की खटीमा पुलिस ने अमर कॉलोनी स्थित घर में दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी के साथ-साथ इलाके में पहले हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने इन चोरियों में शामिल यूपी से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 7 तोला सोना व कीमती सामान बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ खटीमा समेत कई थानों में 21 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

खटीमा पुलिस के मुताबिक, 13 मई को उषा मेहर पत्नी उमेद सिंह मेहर निवासी कंजाबाग अमर कॉलोनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने व चांदी के ज्वेलरी चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने यूपी के बरेली में भी कुछ संदिग्धों से पूछताछ की. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अशरफ पुत्र लतीक अहमद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर नई बस्ती खटीमा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अशरफ के कब्जे से सोना (7 तोला) व चांदी के आभूषण बरामद किए. जिनकी कीमत करीब 4 रुपए से अधिक है.

खटीमा सीओ वीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अमर कॉलोनी में एक घर में ताला तोड़कर अशरफ ने लाखों रुपयों के सोना-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया था. चोरी की घटना का खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. मामले में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अशरफ को खटीमा से गिरफ्तार किया. सीओ वीर सिंह का कहना है कि आरोपी अशरफ पर खटीमा कोतवाली में 11 व बरेली, पीलीभीत और अन्य थानों में कुल मिलाकर 21 मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी खटीमा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है.
ये भी पढ़ेंः आबकारी विभाग के 4000 करोड़ के लक्ष्य में रोड़ा बने अफसर, दो DEO हुए सस्पेंड तो एक पर कार्रवाई जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.