खटीमा: देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद में 30 जनवरी को पूरे देश में शहीद दिवस मनाया जाता है. इसी के चलते खटीमा में भी गुरुवार को सभी सरकारी कार्यालयों में अमर शहीद जावनों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया.
बता दें कि पूरे भारतवर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म मामले में कलयुगी पिता दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
वहीं, इस अवसर पर खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भी शहीदों को याद किया गया. इसके लिए सरकारी अस्पताल के सभी चिकित्सक व अन्य स्टॉफ के लोगों ने अस्पताल परिसर में दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को याद किया.इसके साथ ही देश रक्षा व आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई.