खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में धान खरीद को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. आज सितारगंज में मार्क्सवादी पार्टी ने किसानों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि किसानों को उनके धान का उचित समर्थन मूल्य दिया जाए.
इस वर्ष उत्तराखंड में धान की अच्छी पैदावार हुई है. वहीं, किसानों को सरकार द्वारा जारी किया गया समर्थन मूल्य 1,868 नहीं मिल रहा है. समर्थन मूल्य के लिए किसानों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में सितारगंज मंडी समिति में मार्क्सवादी पार्टी की किसान विंग अखिल भारतीय किसान सभा ने धान समर्थन मूल्य देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: महापुरुषों के नाम से जानी जाएगी श्यामपुर जिला पंचायत क्षेत्र की सड़कें
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य घोषित कर दिया गया है, लेकिन किसी भी किसान को धान का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. राइस मिलर्स द्वारा किसानों का ग्यारह सौ या बारह सौ रुपये क्विंटल के हिसाब से धान खरीदा जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग है कि किसानों को उनके धान का घोषित सरकारी समर्थन मूल्य दिया जाए.