खटीमा: शुक्रवार को ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में वकीलों ने मुंसिफ कोर्ट के बाहर नेशनल हाईवे के किनारे कार में बैठकर कोर्ट के न्यायिक कार्य निपटाए. वकीलों ने कोर्ट में काम करने का पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया.
अधिवक्ताओं का कहना है कि 6 जून को कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य किया जा सकता है. तब से सभी अधिवक्ता खटीमा मुंसिफ कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार को अचानक आदेश आता है कि कोर्ट में वकीलों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए वह कोर्ट परिसर से बाहर जाकर न्यायिक कार्य करें.
पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेटः सरकारी और प्राइवेट बसों में सफर हुआ दो गुना महंगा, जानिए और क्या हैं फैसले
इसी को लेकर शुक्रवार को वकीलों ने नेशनल हाईवे के किनारे बैठकर ही काम किया. सभी वकील आगे से ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे. वकीलों का ये भी कहना है कि खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन कोर्ट के निर्णय का विरोध करती है. जो भी वकील खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के निर्णय के खिलाफ जाकर कार्य करेगा तो उसके खिलाफ एसोसिएशन सख्त एक्शन लेगी.