खटीमा: इलाके में सड़क किनारे लगे वाले दुकान और जाम से स्थानीय लोगों को हमेशा जूझना पड़ता है. जाम के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. जिसको लेकर बार-बार स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे से अवैध दुकानों को हटाया जाता है. इसी क्रम में खटीमा की सड़कों को जाम से निजात के लिए खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने राजस्व टीम के साथ मोर्चा संभाला और सड़क किनारे अवैध दुकानों को हटवाया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहले चरण में 20% लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 93 हजार लोग चिन्हित
खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने कहा कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. पूर्व में भी प्रशासन द्वारा कई बार दुकानदारों को समझाया गया. परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में ठेले वालों और दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए दुकान हटाया गया और पुलिस-प्रशासन को चालान की कार्रवाई करने को कहा.