काशीपुर: पांच अगस्त को राम मंदिर की नींव अयोध्या में रखी जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भूमि पूजन के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और जिला मंत्री के नेतृत्व में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने काशीपुर के तीन धार्मिक स्थलों की मिट्टी लेकर उसे डाक द्वारा अयोध्या भेजा.
बता दें कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई है. 5 अगस्त को होने वाले मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं. भूमि पूजन के लिए देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
पढ़ें: राम मंदिर निर्माण: हरकी पैड़ी से भरा गया गंगाजल, 2 अगस्त को जाएगा अयोध्या
वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में संगठन की ओर से अन्य संगठनों के सहयोग मोटेश्वर महादेव, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर और तीर्थ द्रोणासागर से मिट्टी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन लिए भेजी गई. इस दौरान धर्मयात्रा महासंघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिट्टी को अयोध्या के लिए रवाना किया.