काशीपुर: कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में धर्म गुरु भी पुलिस और प्रशासन के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए धर्म गुरु लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. काशीपुर से शहर इमाम मुफ़्ती मुनाजिर ने मुस्लिम समाज के लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.
शहर इमाम मुनाजिर ने सोशल मीडिया ने जरिए लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने के लिए कहा है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें. सभी लोग लॉकडाउन को गंभीरत से लें.
पढ़ें- CM ने विधायकों को सौंपी क्षेत्र की जिम्मेदारी, ताजा हालात पर चर्चा
शहर इमाम मुनाजिर ने कहा कि सारी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इससे बचने के लिए लोग घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें.
बीते रोज उत्तर प्रदेश के बरेली में लॉकडाउन के दौरान जमातियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने जो पथराव किया था उसकी शहर इमाम मुनाजिर ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस से उलझाना नहीं चाहिए, बल्कि उनका सहयोग करना चाहिए. पुलिस और प्रशासन हमारी सलामती के लिए दौड़ रहा है.