ETV Bharat / state

काशीपुर: कोरोना की रोकथाम को लेकर की बैठक, 3 दिनों में मिले 8 नए संक्रमित - meeting on prevention of corona

काशीपुर एसडीएन ने कोरोना की रोकथाम को लेकर बैठक की. बैठक में एसडीएम ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को सैंपलिंग और वैक्सीनेशन पर जोर देने का निर्देश दिया.

kashpur
काशीपुर
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:09 PM IST

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में पिछले तीन दिन के अंदर कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. तीन दिन में काशीपुर में आईआईएम की दो छात्राएं और एक छात्र समेत कुल 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद काशीपुर एसडीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लॉक टास्क फोर्स की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.

काशीपुर एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने एसडीएम कार्यालय में कोरोना की रोकथाम में किए जाने वाले प्रयासों के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों के दृष्टिगत बैठक आयोजित की. इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने कहा कि काशीपुर में अब तक कोरोना के 8 मामले आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने गंभीरता बरते जाने की बात कहते हुए ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बॉर्डर, स्कूल और गांव में सैंपलिंग पर जोर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, आज मिले 88 नए मरीज

वहीं, एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को काशीपुर के 60 स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन लगाने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा. बैठक में दूसरी डोज से वंचित लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर भी चर्चा की गई. उन्होंने मीडिया के जरिए आम जनता से अपने क्षेत्रों में सैंपलिंग के लिए आने वाली टीमों को सहयोग करने की अपील की. ताकि सैंपलिंग के बाद ट्रेसिंग के जरिए कोरोना की रोकथाम की जा सके.

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में पिछले तीन दिन के अंदर कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. तीन दिन में काशीपुर में आईआईएम की दो छात्राएं और एक छात्र समेत कुल 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद काशीपुर एसडीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लॉक टास्क फोर्स की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.

काशीपुर एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने एसडीएम कार्यालय में कोरोना की रोकथाम में किए जाने वाले प्रयासों के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों के दृष्टिगत बैठक आयोजित की. इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने कहा कि काशीपुर में अब तक कोरोना के 8 मामले आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने गंभीरता बरते जाने की बात कहते हुए ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बॉर्डर, स्कूल और गांव में सैंपलिंग पर जोर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, आज मिले 88 नए मरीज

वहीं, एसडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को काशीपुर के 60 स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन लगाने के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा. बैठक में दूसरी डोज से वंचित लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर भी चर्चा की गई. उन्होंने मीडिया के जरिए आम जनता से अपने क्षेत्रों में सैंपलिंग के लिए आने वाली टीमों को सहयोग करने की अपील की. ताकि सैंपलिंग के बाद ट्रेसिंग के जरिए कोरोना की रोकथाम की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.