ETV Bharat / state

काशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक मीना को 'कोरोना वारियर्स ऑफ द डे' सम्मान - कोरोना वारियर्स न्यूज

रेलवे प्रशासन लॉकडाउन में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें 'कोरोना वायरस ऑफ द डे' से सम्मानित कर रहा है.

ओम प्रकाश मीना
ओम प्रकाश मीना
author img

By

Published : May 15, 2020, 11:17 AM IST

Updated : May 24, 2020, 12:12 PM IST

काशीपुर: कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में रेलवे भी अहम भूमिका निभा रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन में मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के साथ प्रवासी श्रमिक भी रेल से ही अपने घर पहुंच रहे हैं. इन कामों में रेलवे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. ऐसे समय में सराहनीय कार्य वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे 'कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे' से सम्मानित कर रहा है. रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के दो कर्मचारियों को सम्मानित किया है.

रेलवे ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत ओम प्रकाश मीना को 'कोरोना वायरस ऑफ द डे' से सम्मानित किया. उनको ये प्रशस्ति पत्र ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया है. मीना ने लॉकडाउन के दौरान करीब 295 जरूरतमंद लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है.

पढ़ें- उत्तराखंड: शराब कारोबारियों के नुकसान का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मुख्य सचिव को दिए गये आदेश

मीना ने काशीपुर स्टेशन पर आयी हुई मालगाड़ियों की लोडिंग/अनलोडिंग हेतु पर्याप्त श्रमिक उपलब्ध न होने पर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निकटवर्ती गांवों से श्रमिकों के आने के लिये अनुमति प्राप्त कर लोडिंग/अनलोडिंग में सहयोग किया. इसके साथ ही जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य कराया.

नगर निगम प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस बैरकों में डिसइनफैक्शन स्प्रे कराया. इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्राधिकार के सभी रेलवे स्टेशनों के प्रवेश के रास्तों को वैकल्पिक संसाधनों से बंद कराकर बाहरी लोगों के आवागमन को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया. ओम प्रकाश मीना के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का 'कोरोना वारियर्स आफ द डे’ घोषित किया गया है.

काशीपुर: कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में रेलवे भी अहम भूमिका निभा रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन में मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के साथ प्रवासी श्रमिक भी रेल से ही अपने घर पहुंच रहे हैं. इन कामों में रेलवे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. ऐसे समय में सराहनीय कार्य वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे 'कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे' से सम्मानित कर रहा है. रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के दो कर्मचारियों को सम्मानित किया है.

रेलवे ने काशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत ओम प्रकाश मीना को 'कोरोना वायरस ऑफ द डे' से सम्मानित किया. उनको ये प्रशस्ति पत्र ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया है. मीना ने लॉकडाउन के दौरान करीब 295 जरूरतमंद लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है.

पढ़ें- उत्तराखंड: शराब कारोबारियों के नुकसान का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मुख्य सचिव को दिए गये आदेश

मीना ने काशीपुर स्टेशन पर आयी हुई मालगाड़ियों की लोडिंग/अनलोडिंग हेतु पर्याप्त श्रमिक उपलब्ध न होने पर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निकटवर्ती गांवों से श्रमिकों के आने के लिये अनुमति प्राप्त कर लोडिंग/अनलोडिंग में सहयोग किया. इसके साथ ही जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कार्य कराया.

नगर निगम प्रशासन से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस बैरकों में डिसइनफैक्शन स्प्रे कराया. इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्राधिकार के सभी रेलवे स्टेशनों के प्रवेश के रास्तों को वैकल्पिक संसाधनों से बंद कराकर बाहरी लोगों के आवागमन को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया. ओम प्रकाश मीना के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का 'कोरोना वारियर्स आफ द डे’ घोषित किया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.