उधम सिंह नगर : जिले की एक विधानसभा में लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा चमत्कार हुआ है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने नैनीताल -उधम सिंह नगर लोकसभा सीट में रुके हुए विकास के लिए मतदान किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस लोकसभा सीट से सांसद बने अजय भट्ट आज तक यहां की जनता से मिलने नहीं पहुंचे. बात अगर रुके हुए विकासकार्यों की करें तो वो भी जस के तस पड़े हैं. यहां की जनता आज भी विकासकार्यों की उम्मीद बंधाकर गये सांसद महोदय का इतंजार कर रही है. अब न जानें सासंद महोदय की नजर इस इलाके और यहां के लोगों पर कब पड़ेगी इसका तो भगवान ही मालिक है. देखिये ये खास रिपोर्ट...
नैनीताल -उधम सिंह नगर लोकसभा सीट में पड़ने वाली काशीपुर विधानसभा के लोगों के चेहरे तब खिले हुए थे जब नेता जी उनसे चुनाव जीतने के बाद विकास की गंगा बहाने का वादा कर रहे थे. लोगों को लग रहा था कि चुनावों के बाद उनके इलाकों के दिन बहुरेंगे. लोगों ने नेता जी से अच्छे दिनों की उम्मीद लगाते हुए उन्हें भारी बहुमत से लोकसभा पहुंचाया. चुनावों के बाद लोगों की उम्मीदों पर ऐसा पानी फिरा कि वे खुद को एक बार फिर से ठगा सा महसूस करने लगे हैं.
पढ़ें-सड़क पर जंग खा रही लाखों की मशीनें, रखवाली कर रहे चौकीदार को बांट दिए लाखों
काशीपुर की जनता को शायद यह नहीं मालूम था की उनके द्वारा बनाए गए सांसद महोदय जीतने के बाद एक बार भी उनकी विधानसभा में नहीं आएंगे. आलम यह है कि 23 मई को मतगणना के बाद से लेकर अब तक सांसद अजय भट्ट ने एक बार भी काशीपुर का दौरा नहीं किया है. वहीं इस मामले पर बोलते हुए स्थानीय और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव के दौरान जो विकास के दावे और वादे किये गये थे वो अब सफेद हाथी लगने लगे हैं. लोगों का कहना है कि काशीपुर की बदहाल स्थिति को देखते हुए जनता ने विकासकार्य करने वाले प्रत्याशी को संसद में भेजा था लेकिन यहां तो जीतने के बाद सांसद ही उन्हें भूल गया.
पढ़ें-अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा लोडर, एक की मौत, 3 घायल
स्थानीय लोगों ने काशीपर के पिछड़ने के लिए मेयर, भाजपा विधायक और सांसद को जिम्मेदार बताया है. वहीं सांसद अजय भट्ट के काशीपुर न आने के कारण पर जब विधायक हरभजन सिंह चीमा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सांसद महोदय विकास कार्यों के लिए जाने जाते हैं।. काशीपुर में उन्हें जब भी बुलाया जाएगा वह जरूर आएंगे. उन्होंने बताया कि स्थानीय नेताओं और उनके द्वारा कई समस्याओं को लेकर सांसद महोदय को पत्र दिया गया है. जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र जारी कर कार्य पूर्ण कराने की बात कही है.
बता दें कि नगर निगम में आयोजित होने वाली बैठक में सांसद भी एक सदस्य होते हैं. जिसमें सांसद की उपस्थिति को गरिमामय माना जाता है. इस बैठक के लिए नगर निगम ने दो बार उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट को बुलावा भेजा गया लेकिन इसे काशीपुर का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि न तो सांसद महोदय काशीपुर पहुंचे और न ही उनका कोई प्रतिनिधि नगर निगम में बोर्ड की बैठक में मौजूद रहा.