काशीपुर: उत्तराखंड पुलिस की कार्यशाली पर एक बार सवाल खड़े हुए है. यौन शोषण का शिकार पीड़िता (sexual abuse with girl) को जब इंसाफ नहीं मिला तो वो थाने के अंदर परिवार के साथ धरने पर बैठ गई. हालांकि, मामला बढ़ता देख पुलिस को आखिर में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करना (Kashipur police registered case) पड़ा. इसके बाद ही पीड़िता और उसके परिवार ने धरना खत्म (registered case of sexual abuse) किया.
ये पूरा मामला काशीपुर के आईटीआई थाने का है. यहां शुक्रवार को एक युवती अपनी परिवार के साथ धरने पर बैठ गई थी. युवती का आरोप है कि साल 2008 में उसकी जान पहचान सुशील सोनी निवासी सूत मिल कचनाल गुसांई बाजपुर रोड काशीपुर से हुई थी. धीरे-धीरे जान पहचान दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. बात शादी तक पहुंच गई थी. सुशील सोनी ने युवती से शादी का वादा भी किया था.
पढ़ें- पसंद का खाना नहीं मिला तो किशोरी ने लगाई फांसी, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
आरोप है कि एक दिन युवती अकेली थी, तभी सुशील सोनी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. हालांकि, युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि वो जल्द ही उससे शादी करेगा. इसके बाद आरोपी, पीड़िता को लेकर रामनगर और आसपास के कई होटलों में गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. हालांकि, जब पीड़िता ने आरोप पर शादी दबाव बनाया तो वो मुकर गया.
पीड़िता का आरोप है कि इस बीच वो गर्भवती भी हो गई थी, जिसका आरोपी ने गर्भपात करवा दिया था. पीड़िता का कहना है कि अब सुनील अपने परिवार के साथ मिलकर कई और शादी करने की तैयारी कर रहा है. आरोप है कि बीती 2 सितंबर को आरोपी सुनीत सोनी उसके पास आया था और उसे व उसके परिवारवालों को गन्दी गन्दी गालियां दी थी. साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भी गया था.
पढ़ें- पुलिस की नाक के नीचे प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चस्पा कर गए शातिर, यहां मिली फोन नंबर की लोकेशन
आरोप है कि आरोपी सुनील सोनी और उसके पिता ओम प्रकाश सोनी, माता विद्यावती सोनी, दोनों भाई सुजीत सोनी व पिन्टू सोनी पीड़िता का जीवन व इज्जत बर्बाद करने की साजिश में शामिल हैं. क्योंकि पहले इन सब ने उसे शादी का भरोसा दिया था, लेकिन अब वे पलट गए है. वहीं, पुलिस ने उसकी साथ नहीं दिया तो वो धरने पर बैठ गई थी. हालांकि, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.