काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में बीते 5 दिन पहले एक घर में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस वारदात में चोर करीब 25 हजार की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, अब पुलिस जांच में जुट गई है.
गौर हो कि, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हेमपुर गांव में राममिंदर देवी के घर में चोरी की घटना हुई थी. इस दौरान घर के सभी सदस्य खेत में काम करने के लिए गए थे, लेकिन जब शाम को घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. कमरे में रखी आलमारी भी खुली हुई थी. जिसे देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल घूमने आए युवक पर वन विभाग का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जानिए क्या है पूरा मामला
वहीं, पीड़िता ने आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की, लेकिन पांच दिन बाद याानि आज पुलिस ने पीड़िता के पति रामिंदर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि चोर अलमारी से 25 हजार नकदी, एक सोने का हार, कमर बंद, एक अंगूठी, चांदी का हाथ का ताजेब समेत लाखों के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए हैं.