ETV Bharat / state

काशीपुर में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कच्ची शराब बनाते दबोचा गया शख्स

काशीपुर पुलिस नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं अन्य एक मामले में जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है.

नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:06 PM IST

Updated : May 9, 2021, 6:54 PM IST

काशीपुर: मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र में लाखों की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. कुंंडा थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 22.80 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

स्मैक के साथ दो आरोपी दो गिरफ्तार
स्मैक के साथ दो आरोपी दो गिरफ्तार

सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंंड़े ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली कि दो लोग मुरादाबाद रोड की तरफ से कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर आने वाले हैं. इस पर कुंंडा थाना पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम के साथ मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास पहुंचे, जहां दो संदिग्ध पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने दोनों को मौके से धर दबोचा. दोनों से आरोपी ने अपना नाम दानिश उर्फ मनी राणा और मोनिश बताया. दोनों काशीपुर के ही रहने वाले हैं. साथ ही अपने पास स्मैक होने की भी बात बतायी.

तलाशी लेने पर आरोपी दानिश से 11.30 ग्राम तथा मोनिश से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 28 हजार बताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 188/269 आईपीसी, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मानवता शर्मसार, नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने पीटा

वहीं, एसएसपी ने निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने जंगल में सुलग रही कच्ची शराब की भट्टियों का नष्ट किया और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. साथ ही मौके पर हजारों लीटर लहन को नष्ट कर पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.

कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने पुलिस टीम के साथ जगतपुर जंगल में छापेमारी कर कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया. पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण व 120 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेते हुए दस हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया. साथ ही ग्राम जगतपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी ग्राम गुलजारपुर निवासी राजा पुत्र मलकीत सिंह पुलिस को गच्चा दकर मौके से फरार हो गया.

काशीपुर: मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र में लाखों की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. कुंंडा थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 22.80 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

स्मैक के साथ दो आरोपी दो गिरफ्तार
स्मैक के साथ दो आरोपी दो गिरफ्तार

सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंंड़े ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली कि दो लोग मुरादाबाद रोड की तरफ से कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर आने वाले हैं. इस पर कुंंडा थाना पुलिस और एसओजी संयुक्त टीम के साथ मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास पहुंचे, जहां दो संदिग्ध पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने दोनों को मौके से धर दबोचा. दोनों से आरोपी ने अपना नाम दानिश उर्फ मनी राणा और मोनिश बताया. दोनों काशीपुर के ही रहने वाले हैं. साथ ही अपने पास स्मैक होने की भी बात बतायी.

तलाशी लेने पर आरोपी दानिश से 11.30 ग्राम तथा मोनिश से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 28 हजार बताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 188/269 आईपीसी, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मानवता शर्मसार, नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने पीटा

वहीं, एसएसपी ने निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने जंगल में सुलग रही कच्ची शराब की भट्टियों का नष्ट किया और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. साथ ही मौके पर हजारों लीटर लहन को नष्ट कर पुलिस ने एक तस्कर को दबोच लिया. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.

कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने पुलिस टीम के साथ जगतपुर जंगल में छापेमारी कर कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया. पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण व 120 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेते हुए दस हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया. साथ ही ग्राम जगतपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी ग्राम गुलजारपुर निवासी राजा पुत्र मलकीत सिंह पुलिस को गच्चा दकर मौके से फरार हो गया.

Last Updated : May 9, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.