काशीपुर: पुलिस ने बीते 2 सालों से लूट और चोरी की घटनाओं में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने एक इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.
5 अक्टूबर 2018 को काशीपुर शहर के बीचों-बीच स्थित एक पॉश कॉलोनी में चोरों ने मयंक गुप्ता के घर में सेंध लगाकर लाखों की नकदी और सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 मई 2019 को मुसिलिन को गिरफ्तार किया था. वहींं, चोरी की घटना में लिप्त रईसुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. जिस पर अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज थे.
पढ़ें- Unlock-5: मुख्य सचिव ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए कहां क्या छूट मिली
बीते रोज रईसुद्दीन ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाखों रुपए के जेवरात भी बरामद कर लिये हैं.
पढ़ें- Gandhi Jayanti 2020: बापू की कुमाऊं यात्रा पर विशेष, आजादी की लड़ाई में अल्मोड़ा का अहम योगदान
वहीं, पुलिस ने साल 2017 में मानव विहार कॉलोनी में हुई लूट की घटना में फरार चल रहे इनामी बदमाश को भी पुलिस ने पौंटा साहिब से गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर के मानव विहार कॉलोनी में लाखों रुपए की लूट की घटना को 2017 में अंजाम दिया गया था. जिसमें पूर्व में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 सौ रुपए के इनाम की भी घोषणा की थी.
पढ़ें- लक्सर: वन आरक्षी ने की शख्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
जिसके चलते देहरादून की एसटीएफ की टीम ने पौंटा साहिब में फरार चल रहे इनामी बदमाश लल्ला को हिरासत में लिया है. जहां से उसे न्यायालय भेजा गया. एसपी राजेश भट्ट ने बताया कि लूट की घटना में अभी एक आरोपी चौहान पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.