काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से खेतों एवं घरों से मोटर चोरी के मामले सामने आ रहे थे, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए थे. इन मामलों के खुलासे के लिए उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों को टीम गठित कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आदेश दिया था.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बीती 15 जुलाई को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर काशीपुर, लखविंदर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी महतावन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर, अनुज कश्यप पुत्रा नन्हे निवासी गढ़ी इन्द्रजीत थाना काशीपुर, रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़ मशरूम फार्म के पास काशीपुर और सुधांशु पुत्रा धर्मी निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गंगाडेरी के सामने से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- लक्सर: दो खनन कारोबारियों से लूट का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार
पकड़े गए चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चोरी की मोटर उन्होंने गुडडू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कॉलोनी काशीपुर को बेच दी. अभियुक्तों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी 05 मोटरें और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी.