काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को कटोराताल चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 मोटर साइकिल कुंडेश्वरी रोड पर संडे मार्केट से कुछ दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया. एसपी काशीपुर और सीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया.
काशीपुर कोतवाली में एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया. एसपी काशीपुर ने बताया कि पिछले दिनों बाइक चोरी और मोबाइल झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को लेकर कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बीते दिनों चोरी के 24 मोबाइलों के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की थी.
ये भी पढ़ें: Chit Fund Fraud: मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी निकली फर्जी, पैसे हड़पने वाला पंकज गंभीर अरेस्ट
इसी क्रम में टीम ने बीते दिनों बाइक चोरियों के संबंध में 2 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और चेकिंग के दौरान भगतपुर टांडा थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद निवासी अब्बास (45 वर्ष) पुत्र छोटूआ को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने अब्बास से पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर कुंडेश्वरी रोड पर संडे मार्केट से 1 किलोमीटर आगे खाली मैदान के अंदर झाड़ियों से तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद की.
बाइक चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल, धीरेंद्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, ईश्वर सिंह शामिल रहे.