काशीपुर: कटोराताल चौकी (Katoratal Chowki) क्षेत्र के पद्मावती कॉलोनी में एक घर में आरोपी ने घुसने का प्रयास किया. जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं, पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी घर में घुसने का प्रयास करता दिखा, लेकिन वह अपने मकसद में नाकाम रहा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक को धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज (Case registered under Arms Act) किया गया है.
मामले में काशीपुर सीओ वंदना वर्मा (Kashipur CO Vandana Verma) ने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें एक युवक चोरी करने के लिए घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह प्रयास में असफल रहा. वहीं, शाम के समय जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो वहीं, एक युवक तमंचा और कारतूस के साथ देखा गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: कुंडा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम देता था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.