काशीपुर: भाजपा के टिकट पर काशीपुर से चुनाव जीतने वाले त्रिलोक सिंह चीमा ने पहली बार मीडिया से सामने आए और अपनी प्राथमिकताओं को क्षेत्र की जनता के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास का पहिया रुकेगा नहीं, बल्कि निरंतर जारी चलता रहेगा. वहीं, मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी जैसे ऊर्जावान और युवा मुख्यमंत्री की दरकार है, उन्हें ही सीएम बनना चाहिए.
बता दें कि काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा को शुभकामनायें देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. इस दौरान त्रिलोक चीमा ने अपने पिता हरभजन सिंह चीमा को अपनी जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा वह ही उन्हें उद्योग जगत के बाद अब राजनीति में लाए हैं. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह उनके पिता की ही देन है. काशीपुर के उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें: हार कर भी अपनों का दिल जीत गए पुष्कर धामी, कई विधायकों ने की सीट छोड़ने की पेशकश
वहीं, सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा, लेकिन सीएम के रूप में उनकी पसंद पुष्कर सिंह धामी ही हैं. काशीपुर को जिला बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि जब भी जिलों की घोषणा होगी, उसमें काशीपुर का नाम प्राथमिकता पर रहेगा.
चुनाव के दौरान पार्टी के भितरघातियों के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि चुनाव के दौरान जो भी आपस में मतभेद रहे हैं, उनको दूर किया जाए और पार्टी को आगे बढ़ाया जाए. जिससे कि पार्टी स्तर पर मतभेद न हो. पौड़ी जिले से विस्थापित होकर आए परिवारों के मालिकाना हक को लेकर उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी कोशिश रहेगी कि पीड़ित परिवारों की समस्या का समाधान हो सके.