काशीपुर: जिला प्रशासन ने मेयर ऊषा चौधरी के बेटे को नोएडा से आने के बाद होम क्वारंटाइन कर दिया है. मेयर उषा चौधरी के मुताबिक उनका बेटा पीयूष नोएडा में नौकरी करते हैं. लॉकडाउन के तीसरे चरण में छूट मिलने के बाद पीयूष परमिशन लेकर अपने वाहन से मंगलवार को काशीपुर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
मेयर उषा चौधरी की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीयूष का मेडिकल चेकअप किया और 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया. नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को पीयूष का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. लेकिन फिलहाल उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.