काशीपुर: अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. साल 2018 में ही उन्होंने दुनिया को कैंसर के बारे में जानकारी दी थी.
![Irrfan Khan Magnificent Actor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-03-producer-remembered-tribute-to-late-actor-irfan-khan-vis-uk10029_29042020162504_2904f_1588157704_20.jpg)
काशीपुर में इरफान खान के मित्र और फिल्म 'दाल में कुछ काला है' के प्रोड्यूसर दीपक बाली ने इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों को साझा किया. दीपक बाली के मुताबिक वर्ष 2013 में उनकी मुलाकात इरफान खान से हुई थी, जो बाद में गहरी दोस्ती में बदल गई.
इरफान को उत्तराखंड की प्रकृति से बहुत प्रेम था. इरफान रामनगर के आसपास जमीन खरीद घर बनाना चाहते थे और फुर्सत के पलों को प्रकृति के साथ बिताना पसंद करते थे. इरफान झरना, नदी में दोस्तों संग नहाने उतर जाते थे.
![Irrfan Khan Magnificent Actor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-udh-03-producer-remembered-tribute-to-late-actor-irfan-khan-vis-uk10029_29042020162504_2904f_1588157704_1104.jpg)
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन
दीपक बाली के मुताबिक 2013 से 2018 के बीच इरफान खान तीन बार काशीपुर आए थे. रामनगर का जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क और उसका प्राकृतिक सौंदर्य उन्हें बार-बार आकर्षित करता था. इरफान का इस तरह जाना फिल्म जगत, उनके प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
इरफान का जाना बॉलीवुड में एक शून्य को पीछे छोड़ गया है, जसकी भरपाई होना मुश्किल है. बता दें कि कोलन इंफेक्शन के कारण बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है. इरफान करीब दो साल से न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. इस बीमारी के इलाज के लिए वह लंबे समय तक विदेश में रहे थे.