रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले की सरहद से लगते हुए उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में एक सुनार ने अपनी पत्नी और दूधमुंहे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वारदात की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि कर्ज से परेशान होकर सुनार ने ये आत्मघाती कदम उठाया.
पढ़ेंः दहेज के लिए महिला को करते थे प्रताड़ित, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर FIR
जानकारी के अनुसार, प्रदीप पेशे से सुनार था और रुद्रपुर के पहाड़गंज में ज्वैलरी की शॉप चलता था. प्रदीप कर्ज में डूबा हुआ था और लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था. आज सुबह उसने अपने भाई शुभम को फोन कर सूचना दी थी कि वह सब कुछ खत्म कर रहा है. जिसपर उसका भाई सुभाष नगर पहुंचा. लेकिन तब तक घर के अंदर तीनों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे.
पढ़ेंः डोईवाला: जहरीला फल खाने से पांच बच्चे बीमार, दून हॉस्पिटल में हुए भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी फिर फिर 3 माह के बेटे सचिन को गोली मारी. उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. उधर वारदात की सूचना मिलते ही प्रदीप के घर के लोगों का जमावड़ा लग गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्म पाल सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.