काशीपुर: बिजली चोरी के खिलाफ काशीपुर में कार्रवाई करने गए अवर अभियंता व उनके सहकर्मियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
कुंडेश्वरी क्षेत्र के जेई सुबोध कुमार नेगी ने चौकी में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार शाम को लगभग 6 बजे वह टीम के साथ ग्राम बाजावाला में निर्मित लाइन का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान गांव के ही सुखवंत सिंह बिजली चोरी करते मिले. सुखवंत सिंह ने बिजली चोरी करना स्वीकार किया. बिजली विभाग की टीम ने केबिल काट कर अपने कब्जे में ले ली. तभी मोटर स्वामी का बेटा गुरविंदर सिंह आ गया और जेई के साथ माटपीट की.
पढ़ें- नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, दून में दो और अन्य जिलों में एक दिन का फुल वीकेंड लॉकडाउन लागू
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित जेई की तहरीर के आधार पर गुरविंदर सिंह व हरपाल सिंह के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 332, 353, 427 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.