जसपुर: उधमसिंह नगर जिले में पिछले दिनों बाइक चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में जसपुर पुलिस ने चोरी की 5 बाइकों के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जसपुर कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी.
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक संख्या UK18 H 9755 पर आ रहे दो युवकों से शक के आधार पर पूछताछ की. जिसके बाद आरोपियों ने सारा राज उगल दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपने नाम रितेश कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी चक्का वाली मस्जिद के पास मोहल्ला भूप सिंह जसपुर और शाहने आलम पुत्र शरीफ हुसैन निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान जसपुर बताते हुए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की.
पढ़ें: 6 लाख फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा, युवक सकुशल बरामद
दोनों की निशानदेही पर आरोपी शाहने आलम के सम्राट कॉलोनी नई बस्ती स्थित किराए के मकान 4 अन्य बाइकें बरामद की गईं हैं. जिनमें बजाज प्लेटिना, टीवीएस अपाचे, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो हंक शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक शाहने आलम पर 457, 380 और 411 और रितेश पर 4/25 आर्म्स एक्ट पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं.