जसपुर: कलिया वाला गांव में बीती 19 सितंबर को हुई चोरी का जसपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ी हुसैन गांव के पास स्थिति बिजली घर के समीप कुछ लोग चोरी करने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया. हालांकि, जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपियों ने 19 सितंबर की चोरी करने की बात भी कबूल कर ली.
पढ़ें- देहरादून: भूमाफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो झुमके, दो कुंडल, एक अंगूठी व बिछुवे समेत चार मोबाइल बरामद किए हैं. जसपुर कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने अपना नाम टिंकू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम हररावाला थाना रहेड़ बिजनौर उत्तर प्रदेश और बिशम्बर उर्फ सोनू पुत्र चुन्नी निवासी ग्राम पतरामपुर जसपुर का बताया है. टिंकू के ऊपर थाना रहेड़ में चोरी के चार और एक गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. 2016 में भी टिंकू अपने मामा की हत्या के आरोप में भी जेल जा चुका है.