रुद्रपुर: डोकलाम में किच्छा के रहने वाले आईटीबीपी जवान जमीर अहमद का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया. जिसके बाद उनका निधन हो गया. आईटीबीपी जवान की निधन की खबर के बाद किच्छा में शोक की लहर है. जवान के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है.
बता दें उधम सिंह नगर के किच्छा के वॉर्ड-15 के रहने वाले आईटीबीपी के जवान की शनिवार को चीन बॉर्डर पर अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. जवान के निधन की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है.
पढ़ें- हिंदी दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम अचानक जवान की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका निधन हो गया. जवान का पार्थिव शरीर आज देर शाम तक किच्छा उनके आवास पहुंचेगा.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
परिजनों के मुताबिक वे 12 दिसम्बर 2019 को ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. पहले हर तीसरे दिन फोन पर बातचीत हो जाती थी, मगर कुछ दिनों से उन्हें उंचाई वाले स्थानों पर भेजा गया. जिसके बाद उनसे बातचीत नहीं हो पाई.
पढ़ें- डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ
शहीद के बेटे ने बताया कि शनिवार को डोकलाम से एसडीएम का जानकारी देने के लिए फोन आया था. बेटे ने नम आंखों से पिता को याद करते हुए कहा उनकी आखिरी बार बात उनकी बहन से हुई थी, उन्होंने जल्द लौटने की बात कही थी.