काशीपुर: सिंचाई विभाग कुमाऊं के मुख्य अभियंता गुरुवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सिंचाई विभाग के स्थानीय ठेकेदारों ने उनका घेराव कर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग काशीपुर में तैनात एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए.
ठेकेदार अशोक शर्मा का आरोप है कि विभाग में क्षेत्रीय ठेकेदारों को रोजगार नहीं मिल रहा है. जबकि बाहर से ठेकेदार ई-टेंडरिंग लाकर अपने टेंडर पास करा लेते हैं. इसके बाद वह निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते हैं. उनका कहना है कि शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को रखा जाना चाहिए. जिससे ई-टेंडर छोटे स्तर पर भी रखी जा सके और स्थानीय ठेकेदारों को भी रोजगार मिले.
पढ़ें: भूस्खलन के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग 50 घंटे से बंद
अशोक शर्मा ने पूर्व में कार्यरत अधिशासी अभियंता रामसकल आर्य के समय सिंचाई विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले का भी मुद्दा उठाया. साथ ही एक अधिकारी को जेई से एई पद मिलने के बाद भी काशीपुर में ही नियुक्ति होने पर सवाल उठाते हुए शिकायत की. ठेकेदार अशोक शर्मा का कहना है कि अगर उनका मांग पूरी नहीं की जाएगी तो उन्हें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ेगी.
वहीं, कुमाऊं मुख्य अभियंता पतियाल ने कहा कि जैसा शासनादेश उनको मिलता है उसी तरह का कार्य किया जाता है. अगर ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में बदलाव का शासनादेश मिलता तो उसी अनुसार कार्य किया जाएगा. वहीं जेई से एई बनाने के बाद काशीपुर में नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है.