उधम सिंह नगर: जिले में अधिकारियों और शराब के ठेकेदारों में मिलीभगत को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. एक बार फिर राजस्व विभाग की जांच ने मुहर लगाई है. ईटीवी भारत में दिखाई खबर के अनुसार, किस तरह से आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब के ठेकेदारों से मिलकर आबकारी विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. राजस्व विभाग ने कराई गई जांच में ईटीवी भारत की खबर की पुष्टि की है.
आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग को लगाए जा रहे चूने पर एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. इसकी जांच पूरी हो गई है. तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने बताया कि उन्होंने जांच में पाया कि दुकानें नगर पालिका क्षेत्र खटीमा में खुली है. जबकि दुकानें जहां के लिए आवंटित हैं, वह क्षेत्र खटीमा नगरपालिका क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर झनकईया ग्रामीण क्षेत्र है. वह इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं.