गदरपुरः नगर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने गोवंश हत्या मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए जिससे क्षेत्र में अमन और शांति बनी रहे. वहीं, उन्होंने गदरपुर पुलिस के कार्यों की सराहना भी की.
गौर हो कि बीते 3 दिन पहले कुछ लोगों के द्वारा एक गोवंश की हत्या कर बेचने का मामला सामने आया था. जहां पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया, लेकिन एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. जिसके बाद क्षेत्र में अराजकता का माहौल बना हुआ है. वहीं, दूसरे दिन भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. जहां पर पुलिस ने हथियार समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था.
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन ने फरार आरोपी को पकड़ने की मांग की. साथ ही कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक क्षेत्र में डर का माहौल बना रहेगा. उन्होंने सभी लोगों से इलाके में अमन और शांति बनाए रखने की अपील है.