गदरपुर: नगर के रतनपुरा गांव में मीरी पीरी खालसा के द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फ्रीस्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में सोमवार को अमेरिका से आए कबड्डी के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन था. प्रतियोगिता के दौरान बुजुर्गों की रेस, मटका दौड़, जोर मुकाबला, साइकिल रेस, ओल्ड मैन डोर और टैक्टर टोचक जैसे खेलों का भी आयोजन कराया गया. जिन्हें देखने के लिए दूरदराज के इलाकों से हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.
अमेरिकी खिलाड़ी असूस ने कहा कि वह भारत में पांचवीं बार खेल में हिस्सा लेने आए हैं. हांलाकि उत्तराखंड में ये उनका पहला दौरा है. इससे पहले वो पंजाब के ही दौरे पर रहते थे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुत साफ-सुथरे वातावरण में खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो उनकी उम्मीद से परे है.
ये भी पढ़ें: बजट 2020 से पद्म भूषण अनिल जोशी निराश, कहा- ग्रीन बोनस का नहीं निकलना दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं अमेरिका से आए एक अन्य खिलाड़ी जोरावर सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से रतनपुरा गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल वो अमेरिका में निवास करते हैं. इस स्पेशल कबड्डी के लिए वो गांव आए हैं. वहीं इस मौके पर बिहार के पटना साहिब से आए जत्थेदार रणजीत सिंह ने कहा कि सरकार को इन ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना चाहिए.