ETV Bharat / state

जसपुर में पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, 42 टीमें ले रहीं हिस्सा - स्टार्ट एकेडमी जसपुर समाचार

पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल मेरठ के बीच हुआ.

अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज .
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:05 AM IST

जसपुर: जसपुर में पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसई नॉर्थ जोन स्तर पर हो रही चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कई राज्यों की 42 टीमें भाग ले रही हैं.

अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज .

यह आयोजन जसपुर की सीबीएसई शिक्षा स्ंस्था ब्राइट स्टार्ट एकेडमी द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ के बीच हुआ. जिसमें द एवेन्यू पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन के उपरांत 42 स्कूलों की टीम ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. वहीं, हेड गर्ल द्वारा खेल शपथ भी दिलाई गई.

यह भी पढ़ें-इंफो इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट पर छात्रों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, नर्सिंग की जगह कराया दूसरा कोर्स

वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने बताया कि खेल का मकसद छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ाना व छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन को आगे लाना है. एकेडमी प्रबधकों की मानें तो छात्राओं की प्रतिभा निखारने को हर प्रतियाोगिता की जाएगी जिससे बालिकाओं में खेल के प्रति रुची बढे.

जसपुर: जसपुर में पहली बार अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसई नॉर्थ जोन स्तर पर हो रही चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कई राज्यों की 42 टीमें भाग ले रही हैं.

अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज .

यह आयोजन जसपुर की सीबीएसई शिक्षा स्ंस्था ब्राइट स्टार्ट एकेडमी द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ के बीच हुआ. जिसमें द एवेन्यू पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की. प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन के उपरांत 42 स्कूलों की टीम ने मार्च पास्ट कर सलामी दी. वहीं, हेड गर्ल द्वारा खेल शपथ भी दिलाई गई.

यह भी पढ़ें-इंफो इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट पर छात्रों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, नर्सिंग की जगह कराया दूसरा कोर्स

वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने बताया कि खेल का मकसद छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ाना व छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन को आगे लाना है. एकेडमी प्रबधकों की मानें तो छात्राओं की प्रतिभा निखारने को हर प्रतियाोगिता की जाएगी जिससे बालिकाओं में खेल के प्रति रुची बढे.

Intro:summary_प्रतिभाशाी बालिकाओं की प्रतिभा निखार ने तथा खेल भावनाओं को बढावा देने को जसपुर मे पहलीबार चार दिवसीय प्रतियोगिता का आज विधिवतशुभारम्भ हुआ

एंकर- जसपुर मे पहलीबार अंतरराज्य बालिका फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा हे सीबीएसई नोथ जोन स्तर पर हो रही पार दिवसीय बालिका दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता मे कई राज्यों की 42 टीमे भग ले रही हें।जिस का पहला उदधाटन मेच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू वब्लिक स्कूल मेरठ ने जीता।Body:वीओं-जसपुर की सीबीएसई षिक्षा स्ंस्था बा्रईटस्टार्ट एकेडमी द्वारा चार दिवसीय अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जसपुर मे नोथ जोन लेबल पर पहली बार बालिकाओं के लिये प्रतियांेगता का आयेाजन किया जा रहा हे।प्रतियोगिता के विधिवत उदघाटन के उपरांत 42 स्कूलों की टीम ने मार्च पास्ट कर सलामी दी वहीं हेड गर्ल द्वारा खेल षपथ दिलाई।वहीं स्कूल प्रधाना चार्य मधु षर्मा ने बताया कि विधालय का मकसद छात्रों के षारिक व मानसिक विकास बढाना व छात्राओं की प्रतिभा को निखार कर उन को आगे लाना ही हमारा मकसद हें।टूर्नामेट चार दिन तक चलेगी जिस मे विभिन्न राज्य के ष्हरों से पहुॅची टीमे प्रतिभाग करेगी। उदधाटन मेच डीएसपी गाजियाबाद और द एवेन्यू वब्लिक स्कूल मेरठ के बीच रहा जिस को द एवेन्यू वब्लिक स्कूल मेरठ अपनी जीत का पर्चम लहराया।
बाईट-मधु शर्मा,प्रधाना चार्य,बा्रईटस्टार्ट एकेडमीConclusion:एकेडमि प्रबधकों की माने तो छात्राओ की प्रतिभा निखारने को हर ंप्रतियागिता की जायगी जिस से बालिकाओं मे खेल के प्रति रूची बढे।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.