ETV Bharat / state

बुलंद हौंसलों के साथ काशीपुर के दो मासूम पूरे कर रहे रोजे, पेश की मिसाल - Ahmed Raza Khan of Kashipur kept Roza

अहमद रजा खान और असरा इनायत ने इस भीषण और झुलसा देने वाले गर्मी में भी शुरू से लेकर अब तक सभी 29 रोजे रखकर मिसाल कायम कर दी है.

innocent-children-of-kashipur-giving-message-by-roja
बुलंद हौंसलों के साथ काशीपुर के दो मासूम पूरे कर रहे रोजे
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:42 PM IST

काशीपुर: इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान के इस महीने में रोजेदारों ने रोजे रखकर खुदा की इबादत की है. इन्हीं रोजेदारों में काशीपुर के दो मासूम ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बुलंद हौंसलों के दम पर अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए रमजान के पाक महीने में खुदा के दरबार में हाजिरी लगाई है.


कहते हैं अगर हौंसले हो तो कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है. छोटी उम्र में ऐसा ही बड़ा काम काशीपुर के दो मासूम बच्चों ने किया है. इन दोनों मासूमों ने रमजान के 29 रोजे रखकर ऐसे लोगों को संदेश दिया है जो किसी न किसी बहाने से रोजे रखने से किनारा करते हैं.

पढ़ें- खेल प्रशिक्षकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार की ओर टिकी निगाहें

काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां के रहने वाले 11 वर्षीय अहमद रजा खान और असरा इनायत ने इस भीषण और झुलसा देने वाले गर्मी में भी शुरू से लेकर अब तक सभी 29 रोजे रखकर मिसाल कायम कर दी है. दरअसल, इस दोनों ने बीते साल भी रमजान के सभी रोजे रखे थे. ये दोनों 8 साल की उम्र से ही लगातार रोजे देखते आ रहे हैं. इन दोनों मासूमों की खुदा की प्रति बंदगी को देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. काशीपुर के पूर्व शहर इमाम कारी अताउर रहमान वर्तमान शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, मुफ्ती जुल्फिकार खान नईमी, कारी मोहम्मद हाशमी जैसे मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी इन दोनों को मुबारकबाद दी है.

काशीपुर: इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान के इस महीने में रोजेदारों ने रोजे रखकर खुदा की इबादत की है. इन्हीं रोजेदारों में काशीपुर के दो मासूम ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बुलंद हौंसलों के दम पर अपनी उम्र को पीछे छोड़ते हुए रमजान के पाक महीने में खुदा के दरबार में हाजिरी लगाई है.


कहते हैं अगर हौंसले हो तो कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है. छोटी उम्र में ऐसा ही बड़ा काम काशीपुर के दो मासूम बच्चों ने किया है. इन दोनों मासूमों ने रमजान के 29 रोजे रखकर ऐसे लोगों को संदेश दिया है जो किसी न किसी बहाने से रोजे रखने से किनारा करते हैं.

पढ़ें- खेल प्रशिक्षकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार की ओर टिकी निगाहें

काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां के रहने वाले 11 वर्षीय अहमद रजा खान और असरा इनायत ने इस भीषण और झुलसा देने वाले गर्मी में भी शुरू से लेकर अब तक सभी 29 रोजे रखकर मिसाल कायम कर दी है. दरअसल, इस दोनों ने बीते साल भी रमजान के सभी रोजे रखे थे. ये दोनों 8 साल की उम्र से ही लगातार रोजे देखते आ रहे हैं. इन दोनों मासूमों की खुदा की प्रति बंदगी को देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. काशीपुर के पूर्व शहर इमाम कारी अताउर रहमान वर्तमान शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, मुफ्ती जुल्फिकार खान नईमी, कारी मोहम्मद हाशमी जैसे मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी इन दोनों को मुबारकबाद दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.