ETV Bharat / state

घायल महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पति ने हत्या के लिए दी थी सुपारी - जसपुर हत्या का प्रयास

उधम सिंह नगर के जसपुर में सुनियोजित तरीके से हत्या की कोशिश में घायल हुई महिला कुलविंदर कौर की मौत हो गई है. कुलविंदर कौर के पति ने हत्या कराने के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस अब पति के खिलाफ धाराएं बढ़ाने जा रही है.

Kulwinder Kaur died
घायल महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:34 AM IST

महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम.

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में हमले में घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बीते एक महीने महिला को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मारी थी. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी अब मौत हो गई है. पूरा मामला पति पत्नी के पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. आरोप है कि आरोपी पति ने सुनियोजित तरीके से पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास किया था.

दरअसल, बीते 5 मार्च को सलविंदर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर जसपुर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी कुलविंदर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर पतरामपुर आ रही थी. तभी रास्ते में करीब 2 बजे पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार चालक ने स्कूटी सवार उसकी बेटी को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी. जिसमें कुलविंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें संदेह था कि उनके दामाद जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है.

वहीं, सलविंदर सिंह की तहरीर के आधार पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर और चालक के खिलाफ थाना कुंडा में मुकदमा पंजीकृत किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम जांच पड़ताल में जुटी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना की सत्यता का पता लगाने और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः 5 लाख में दी पत्नी के मर्डर की सुपारी, पति सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो कार ने महिला को टक्कर मारी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार की डिटेल निकाली. जिससे परत दर परत घटना का खुलासा होता गया. घटना का मास्टरमाइंड कुलविंदर का पति जसपाल सिंह ही निकला. जिसके बाद पुलिस ने बीते 7 मार्च को आरोपी जसपाल पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर थाना जसपुर, खेम सिंह निवासी उदयपुर थाना रेहड़ जनपद बिजनौर और जसपुर के लक्ष्मी नजर निवासी महिपाल सिंह पुत्र ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

वहीं, घटना में घायल कुलविंदर कौर का इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान कुलविंदर कौर की मौत हो गई. कुलविंदर की मौत की सूचना पर जसपुर तहसीलदार पूनमचंद पंत और पुलिस अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.

करीब एक महीने पहले कुलविंदर कौर का एक्सीडेंट हुआ था. मामले में पति समेत तीन लोगों को सुनियोजित तरीके से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कुलविंदर कौर की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल, कुलविंदर के शव को पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पहले से दर्ज मुकदमे की धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा. - वंदना वर्मा, सीओ काशीपुर

महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम.

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र में हमले में घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बीते एक महीने महिला को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मारी थी. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी अब मौत हो गई है. पूरा मामला पति पत्नी के पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. आरोप है कि आरोपी पति ने सुनियोजित तरीके से पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या कराने का प्रयास किया था.

दरअसल, बीते 5 मार्च को सलविंदर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर जसपुर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी कुलविंदर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर पतरामपुर आ रही थी. तभी रास्ते में करीब 2 बजे पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार चालक ने स्कूटी सवार उसकी बेटी को जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी. जिसमें कुलविंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें संदेह था कि उनके दामाद जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है.

वहीं, सलविंदर सिंह की तहरीर के आधार पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर और चालक के खिलाफ थाना कुंडा में मुकदमा पंजीकृत किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम जांच पड़ताल में जुटी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना की सत्यता का पता लगाने और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः 5 लाख में दी पत्नी के मर्डर की सुपारी, पति सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो कार ने महिला को टक्कर मारी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार की डिटेल निकाली. जिससे परत दर परत घटना का खुलासा होता गया. घटना का मास्टरमाइंड कुलविंदर का पति जसपाल सिंह ही निकला. जिसके बाद पुलिस ने बीते 7 मार्च को आरोपी जसपाल पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर थाना जसपुर, खेम सिंह निवासी उदयपुर थाना रेहड़ जनपद बिजनौर और जसपुर के लक्ष्मी नजर निवासी महिपाल सिंह पुत्र ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

वहीं, घटना में घायल कुलविंदर कौर का इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह इलाज के दौरान कुलविंदर कौर की मौत हो गई. कुलविंदर की मौत की सूचना पर जसपुर तहसीलदार पूनमचंद पंत और पुलिस अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.

करीब एक महीने पहले कुलविंदर कौर का एक्सीडेंट हुआ था. मामले में पति समेत तीन लोगों को सुनियोजित तरीके से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कुलविंदर कौर की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल, कुलविंदर के शव को पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पहले से दर्ज मुकदमे की धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा. - वंदना वर्मा, सीओ काशीपुर

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.