ETV Bharat / state

घायल गुलदार की इलाज के दौरान मौत, शिकारियों के बिछाए फंदे में फंसा था - leapord dies in trap news

खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनी गोठ ग्रामीण इलाके में खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए गए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया था. गुलदार बुरी तरह घायल हो गया था, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

leapord dies khatima us nagar
गुलदार की इलाज के दौरान मौत.
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:02 PM IST

खटीमा: खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसे गुलदार कि इलाज के दौरान मौत हो गई. गुलदार की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने खेत स्वामी राजू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वन विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यदि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनी गोठ ग्रामीण इलाके में खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया था. खटीमा वन विभाग और हल्द्वानी से गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने आई डॉक्टरों की टीम गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर इलाज के लिए ले गई थी.

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग

क्लच वायर में फंसे होने के कारण गुलदार बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज से भी उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.

खटीमा: खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए गए फंदे में फंसे गुलदार कि इलाज के दौरान मौत हो गई. गुलदार की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने खेत स्वामी राजू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वन विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. यदि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनी गोठ ग्रामीण इलाके में खेतों की जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया था. खटीमा वन विभाग और हल्द्वानी से गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने आई डॉक्टरों की टीम गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर इलाज के लिए ले गई थी.

यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: दो पक्षों में हुए विवाद में चौकी पर पथराव, पुलिस ने किया बल प्रयोग

क्लच वायर में फंसे होने के कारण गुलदार बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज से भी उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.