ETV Bharat / state

हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह का रुद्रपुर दौरा, छात्रों को देंगे हॉकी के गुरु मंत्र - Simranjit Singh will give the Guru Mantra of Hockey to the students

भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त को उधमसिंह नगर के लालपुर स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह छात्रों को हॉकी की बारीकियां भी समझाएंगे.

Rudrapur
रुद्रपुर
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 5:26 PM IST

रुद्रपुरः टोक्यो ओलंपिक में देश को पुरूष हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त को उधमसिंह नगर के लालपुर स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह छात्रों को हॉकी की बारीकियों को समझाते नजर आएंगे.

41 साल बाद भारत को ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त मंगलवार को रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को हॉकी के गुर सिखाते नजर आएंगे. स्कूल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. सिमरनजीत सिंह मूल रूप से यूपी के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि सिमरनजीत सिंह द्वारा टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए जर्मनी के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ही पहला एवं पांचवां गोल दागकर भारत को कांस्य पदक दिलाने में अपनी महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगरवासियों को राज्य सरकार ने दी बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात

डीपीएस स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह का 24 अगस्त मंगलवार को रुद्रपुर के लालपुर स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुबह 10 बजे वह स्कूल के वेलकम कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जिसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

रुद्रपुरः टोक्यो ओलंपिक में देश को पुरूष हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त को उधमसिंह नगर के लालपुर स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह छात्रों को हॉकी की बारीकियों को समझाते नजर आएंगे.

41 साल बाद भारत को ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह 24 अगस्त मंगलवार को रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को हॉकी के गुर सिखाते नजर आएंगे. स्कूल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. सिमरनजीत सिंह मूल रूप से यूपी के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि सिमरनजीत सिंह द्वारा टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए जर्मनी के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ही पहला एवं पांचवां गोल दागकर भारत को कांस्य पदक दिलाने में अपनी महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगरवासियों को राज्य सरकार ने दी बहुमंजिला पार्किंग और बस अड्डे की सौगात

डीपीएस स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह का 24 अगस्त मंगलवार को रुद्रपुर के लालपुर स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुबह 10 बजे वह स्कूल के वेलकम कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जिसके बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.