खटीमा: चंपावत के सीमांत नगर पंचायत बनबसा में सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. सफाई कर्मचारी पिछले काफी समय से अपने लंबित वेतन की मांग कर रहे हैं. वहीं, कर्मचारियों ने पीएफ और स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड दिए जाने की भी मांग की है.
चंपावत के सीमांत नगर बनबसा में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. सफाई कर्मचारी को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें अपनी आजीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले गडकरी- गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला बजट
वहीं, बनबसा नगर पंचायत के ईओ डॉ. केएस रंजन ने बताया कि इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट और ठेका कर्मियों से बातचीत की जारी है. जल्द ही कर्मचारियों की सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा.