रुद्रपुर: अधिभार जमा न करने से दुकान की निकासी रोकने से नाराज दुकान स्वामी के परिजन द्वारा आबकारी कार्यालय में घुस कर कर्मचारियों से अभद्रता कर दी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. किच्छा क्षेत्र के आनंदपुर में एक महिला के नाम अंग्रेजी शराब का ठेका है. जिस पर आबकारी विभाग का 72 लाख रुपये का अधिभार बकाया है.
देर शाम आबकारी निरीक्षक को सूचना मिली कि निकासी रोके जाने के बाद भी ठेके पर शराब बेची जा रही है. जिस पर आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ वहां छापामारी करते हुए शराब बेचे जाते हुए पकड़ लिया. जिस पर कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक ने शराब जब्त कर ली.
जिसकी सूचना शराब ठेकेदार के परिजन को मिली तो वह रुद्रपुर आबकारी निरीक्षक के कार्यालय पहुंच गया और वहां मौजूद कर्मियों से अभद्रता करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. इसी बीच कार्यालय का एक शीशा भी टूट गया.
पढ़ें: रामनगर के फाटो जोन में झांसी के सैलानियों की जिप्सी पलटी, कई घायल
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि आबकारी निरीक्षक द्वारा मामले में पुलिस को तहरीर दी जा रही है. आगे की कार्रवाई आबकारी निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद की जाएगी.