रुद्रपुर: क्वारंटाइन सेंटर में डॉक्टर को लेने गए वाहन चालक के साथ विश्विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता व वाहन को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वाहन चालक की तहरीर पर पंतनगर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से प्रतिदिन संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच व सैंपल लेने के लिए चिकित्सकों की टीम लगाई गई है. शनिवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग का वाहन एक महिला चिकित्सक को लेने के लिए पंतनगर आया था. कृषि विज्ञान महाविद्यालय के पास मेडिकल टीम की गाड़ी ने विवि में परिवहन विभाग की गाड़ी को ओवरटेक किया. जिससे नाराज परिवहन विभाग के चालक ने नेहरू भवन के पास मेडिकल टीम की गाड़ी को रोक लिया और चालक से अभद्रता शुरू कर दी. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के वाहन की चाबी निकाल ली और अपने साथियों को फोन कर बुला लिया.
पढ़ें- अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वाहन के आगे का हिस्सा भी डेमेज कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का चालक वहां से भाग निकला. चिकित्सक ने स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें- काशीपुर: दो महिला कॉन्स्टेबल निकलीं कोरोना पॉजिटिव, ITI थाने में आवाजाही बंद
एसओ अशोक कुमार ने बताया कि घटना आज सुबह 11 बजे की है. जहां स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक के साथ अभद्रता कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.