ETV Bharat / state

कलयुगी 'कंस' ने भांजे को उतारा मौत के घाट, खुद भी दी जान - रुद्रपुर में मामा ने भांजे का किया मर्डर

रुद्रपुर में कलियुगी मामा ने भांजे का मर्डर करते हुए खुदकुशी कर ली है.

Rudrapur News
मामा ने भांजे का किया मर्डर.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:46 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से रविवार को भांजे को लेकर निकला मामा अरुण का शव किच्छा कोतवाली क्षेत्र के तीसरी मिल के पास सोमवार को पेड़ से लटका हुआ मिला था. वहीं पुलिस को तीसरी मिल के पास कूड़े के ढेर में भांजे का भी शव मिल गया है. पुलिस के मुताबिक अरुण रविवार को अपने भांजे लल्ला के साथ बाजार के लिए निकला था.

रविवार को अरुण ने घरवालों को फोन कर भांजे लल्ला की हत्या के बात कही थी. जिसके बाद से उसका फोन ऑफ आ रहा था. सोमवार की सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी थी. मामले की जांच के दौरान किच्छा कोतवाली पुलिस को तीसरी मिल के पास अरुण की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली. इसी दौरान पुलिस के पास ही कूड़े के ढेर में लल्ला की लाश भी मिली.

मामा ने भांजे का किया मर्डर.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः पेड़ से लटका मिला मामा का शव, लापता भांजे की तलाश जारी

अपने भांजे से करता था बहुत प्यार

पुलिस के मुताबिक अरुण अपने भांजे लल्ला से बहुत प्यार करता था और अक्सर उसे बाजार ले जाकर खरीदारी करता था. रविवार को भी वह भांजे को लेकर घर से निकला था. जब शाम को अरुण ने फोन पर परिजनों को लल्ला को मारने की बात कही तो सबके होश उड़ गए. अरुण की धमकी के बाद परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की दी. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को अरुण का शव किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, मंगलवार को भांजे लल्ला का शव कूड़े के ढेर से बरामद हुआ.

घटना की ये रही वजह

पुलिस के मुताबिक अरुण काफी दिनों से कुंठित था. मृतक अरुण भाई-बहन में सबसे बड़ा था. विवाहित बहन और बहनोई और भांजा लल्ला अरुण और उनके परिजनों के साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक अरुण की शादी के बाद कोई बच्चा नहीं था. जिसकी वजह से अरुण के माता-पिता लल्ला को काफी तवज्जो देते थे. यही बात अरुण को चुभती थी. जिसके बाद रविवार को अरुण ने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से रविवार को भांजे को लेकर निकला मामा अरुण का शव किच्छा कोतवाली क्षेत्र के तीसरी मिल के पास सोमवार को पेड़ से लटका हुआ मिला था. वहीं पुलिस को तीसरी मिल के पास कूड़े के ढेर में भांजे का भी शव मिल गया है. पुलिस के मुताबिक अरुण रविवार को अपने भांजे लल्ला के साथ बाजार के लिए निकला था.

रविवार को अरुण ने घरवालों को फोन कर भांजे लल्ला की हत्या के बात कही थी. जिसके बाद से उसका फोन ऑफ आ रहा था. सोमवार की सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी थी. मामले की जांच के दौरान किच्छा कोतवाली पुलिस को तीसरी मिल के पास अरुण की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली. इसी दौरान पुलिस के पास ही कूड़े के ढेर में लल्ला की लाश भी मिली.

मामा ने भांजे का किया मर्डर.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुरः पेड़ से लटका मिला मामा का शव, लापता भांजे की तलाश जारी

अपने भांजे से करता था बहुत प्यार

पुलिस के मुताबिक अरुण अपने भांजे लल्ला से बहुत प्यार करता था और अक्सर उसे बाजार ले जाकर खरीदारी करता था. रविवार को भी वह भांजे को लेकर घर से निकला था. जब शाम को अरुण ने फोन पर परिजनों को लल्ला को मारने की बात कही तो सबके होश उड़ गए. अरुण की धमकी के बाद परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की दी. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को अरुण का शव किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, मंगलवार को भांजे लल्ला का शव कूड़े के ढेर से बरामद हुआ.

घटना की ये रही वजह

पुलिस के मुताबिक अरुण काफी दिनों से कुंठित था. मृतक अरुण भाई-बहन में सबसे बड़ा था. विवाहित बहन और बहनोई और भांजा लल्ला अरुण और उनके परिजनों के साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक अरुण की शादी के बाद कोई बच्चा नहीं था. जिसकी वजह से अरुण के माता-पिता लल्ला को काफी तवज्जो देते थे. यही बात अरुण को चुभती थी. जिसके बाद रविवार को अरुण ने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.