काशीपुर: डेढ़ माह पूर्व प्रसव के बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में मृतका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट मानपुर रोड निवासी अख्तर अली ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आठ साल पहले उसने अपनी पुत्री की गदरपुर निवासी युवक से कोर्ट मैरिज कराई थी.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में खुदाई के दौरान मिली ब्राह्मी लिपि में लिखी ईंट, जांच में जुटा पुरातत्व विभाग
शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालियों ने उसकी बेटी का उत्पीड़न शुरू कर दिया. इस दौरान उसने दो बच्चों को जन्म भी दिया. उत्पीड़न बढ़ने पर तीसरी बार गर्भवती होने पर वह मायके आकर रहने लगी. एक जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर ससुराल वाले उसे साथ ले गए. उसकी बेटी ने बाजपुर के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. जिसके कुछ देर बाद उनकी बेटी की मौत हो गई. मृतका के पिता की तहरीर पर एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने जांच का आश्वासन दिया है.