काशीपुर: अब संगठित अपराध करने वालों को चिन्हित कर कोतवाली पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. साथ ही अपराधियों की संपत्ति को भी सील किया जाएगा. विश्वनाथ पेपर मिल के परचेज मैनेजर के अपहरण के बाद कोतवाली पुलिस ने सख्ती के संकेत दिए हैं. ऐसे में अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है.
दरअसल, बीते 19 नवंबर को बदमाशों ने विश्वनाथ पेपर मिल के परचेज मैनेजर का ठेका हासिल करने के लिए अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट और लूटपाट भी की. पुलिस ने मामले में सात लोगों को जेल भेज दिया है. जेल गए इन सात लोगों का पुलिस अब आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें-एक दिसंबर से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई, मेडिकल प्रशासन ने कसी कमर
अगर आपराधिक इतिहास निकलता है तो इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर कोतवाली संजय पाठक ने बताया कि संगठित अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठित होकर अपराध करने वालों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा. ऐसे लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाने के साथ ही उनकी संपत्ति भी सील कर दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि नगर में कई जगह से देर तक प्रतिष्ठान खोले जाने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह समय से प्रतिष्ठान बंद कर दें. कुछ होटल और ढाबा संचालकों की ओर से शराब पिलाए जाने की शिकायत मिल रही है. जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.