काशीपुर: घर से बाजार जा रही एक महिला से पर्स छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो उचक्कों को सीपीयू पुलिस ने दबोच लिया. इसके बाद दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने महिला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.
दरअसल, सैनिक कॉलोनी निवासी रमा राणा पत्नी मनोज राणा घर से बाजार जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान रामनगर रोड स्थित गिरीताल मोड़ के पास बाइक सं. यूके 04टी-2811 पर सवार दो उचक्के रमा से पर्स छीन कर भागने लगे. महिला के शोर मचाने पर वहां चेकिंग कर रही सीपीयू की टीम ने दोनों बाइक सवार उचक्कों को दबोच लिया. इसके बाद दोनों उचक्कों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें-PM रोजगार योजना के नाम पर कई जिलों में लाखों की ठगी, गिरफ्त में आरोपी
पुलिस पूछताछ में उचक्कों की पहचान रामनगर के ग्राम वीरपुर लच्छी थाना रामनगर निवासी अमर सिंह पुत्र कनही सिंह व ग्राम हल्दुआ निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने रमा राणा की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.