ETV Bharat / state

काशीपुर: रंगदारी न देने पर जान से मारने की दी धमकी, मकदमा दर्ज - kashipur crime latest news

काशीपुर में रंगदारी न देने पर एक व्यक्ति और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

kashipur crime news in hindi,  काशीपुर उधम सिंह नगर क्रइम न्यूज
रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:54 PM IST

काशीपुर: एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोप है कि रंगदारी न देने पर पीड़ित के साथ गाली गलौज की गई. साथ ही पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना के बाद से पीड़ित का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.

रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी.

अल्ली खां निवासी सना उर्रहमान ने काशीपुर कोतवाली में अपने मोहल्ले के ही रहने वाले मो. जुनैद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक जब वह किसी कार्य से अपने मित्र को घर के बाहर छोड़ने आए तो घर के बाहर मोहल्ले के ही रहने वाले मोहम्मद जुनैद ने उनसे 50 हज़ार रुपये देने की मांग की. उन्होंने जब 50 हजार रुपये देने से मना किया तो इसी बीच मोहल्ले के कुछ लोग वहां गए. तभी जुनैद ने उन्हें गोली मारने के साथ ही उनके बेटे तथा दामाद को भी गोली मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF जवान ने की खुदकुशी, आखिर क्यों सुसाइड नोट को रखा है गुप्त?

पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. काशीपुर पुलिस ने जुनैद के खिलाफ धारा 386, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

काशीपुर: एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोप है कि रंगदारी न देने पर पीड़ित के साथ गाली गलौज की गई. साथ ही पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना के बाद से पीड़ित का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.

रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी.

अल्ली खां निवासी सना उर्रहमान ने काशीपुर कोतवाली में अपने मोहल्ले के ही रहने वाले मो. जुनैद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक जब वह किसी कार्य से अपने मित्र को घर के बाहर छोड़ने आए तो घर के बाहर मोहल्ले के ही रहने वाले मोहम्मद जुनैद ने उनसे 50 हज़ार रुपये देने की मांग की. उन्होंने जब 50 हजार रुपये देने से मना किया तो इसी बीच मोहल्ले के कुछ लोग वहां गए. तभी जुनैद ने उन्हें गोली मारने के साथ ही उनके बेटे तथा दामाद को भी गोली मारने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF जवान ने की खुदकुशी, आखिर क्यों सुसाइड नोट को रखा है गुप्त?

पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. काशीपुर पुलिस ने जुनैद के खिलाफ धारा 386, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.