जसपुर: क्षेत्र में बेरोजगारी और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में अनियमितताओं को लेकर युवा वर्ग सड़कों पर उतरा. गांधी पार्क पर एकत्र होकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं ने मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला.
सुभाष चौक पहुंचने पर प्रदर्शनकारी युवा क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान से मुलाकात की. उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि विधायक उनकी मांगों को विधानसभा में उठाए. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच की जाए. परीक्षा रद्द कराकर पुन: कराई जाए.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड बजट 2020: सरकार को ब्याज-पेंशन की बड़ी टेंशन, प्रदेश मांगे फुल अटेंशन
उन्होंने मांग की कि बेरोजगारी दूर करने के लिए राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा विज्ञाप्तियां जारी करे. विधायक ने भी प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वो उनकी समस्याएं विधानसभा में रखेंगे. यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौंपा.