रुद्रपुर: प्रदेशभर में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. जिसका असर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी देखने को मिला. बाजार में व्यपारियों द्वारा दुकाने बंद रखी गई. इसके अलावा सड़के सुनसान दिखाई दी. 10 बजे बाद सड़कों में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की गई.
शासन के आदेश के बाद प्रदेशभर में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है. उधम सिंह नगर जनपद में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. जिसके चलते सुबह से ही रुद्रपुर की सड़कें सुनसान नजर आई. जो लोग सड़कों पर नजर आए उन्हें घरों को वापस भेज दिया गया.
पढ़ें: नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा, प्रदेश भर में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन
सुबह से ही पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर गश्त करनी शुरू कर दी थी और जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे, उन्हें घर भेजा. इसके अलावा कई वाहनों के चालान भी किये गए. नगर निगम द्वारा बाजार को सैनिटाइज किया गया.