काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक विधवा महिला के मकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
काशीपुर की रामनगर रोड पर देवस्थली निवासी मीनाक्षी चौहान ने पुलिस में तहरीर देकर अवैध कब्जा हटवाकर मकान वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का कहना है कि उनका मकान गिरीताल रोड नीझड़ा में है, जिसमें उसने घरेलू सामान रखाकर ताला लगाकर छोड़ दिया था.
पढ़ें: सीएचसी जसपुर में नहीं थमा रहा विवाद, डॉक्टर को हटाने की मांग पर अड़े कर्मचारी
पीड़ित महिला का कहना है कि 22 नवंबर को उनके किरायेदार ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि कुछ लोग ताले तोड़कर उनके घर में घुस गये हैं. जिसके बाद महिला अपने ड्राइवर और भतीजे को लेकर मौके पर पहुंची.
महिला ने कब्जाधारकों पर आरोप लगाया है कि मकान खाली करने की बात कहने पर उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की गई. वहीं, उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है.