खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा में कोविड कर्फ्यू के बावजूद भी अवैध खनन का कारोबार जारी है. ग्रामीणों ने खटीमा के झनकट इलाके में खनन अनुमति की आड़ में चलाए जा रहे अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ किया है.
झनकट क्षेत्र में ग्रामीणों ने जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए हो रहे मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत खटीमा तहसीलदार से की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने खनन का काम रुकवाते हुए पटवारी को मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः बादल फटने से देवप्रयाग में आया सैलाब, गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम तीरथ से बात की
जानकारी के मुताबिक खनन कर रहे लोगों के पास मिट्टी खनन की परमिशन तो है, लेकिन मौके पर खनन क्षेत्र से ज्यादा खनन पाया गया है. जिस पर तहसीलदार ने पटवारी को जांच कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दे दिए हैं.