रुद्रपुर: सिडकुल कार्यालय के पास एक टैंकर से हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव होने से हड़कंप मच गया. पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों ने तत्काल इस घटना का संज्ञान लिया. अग्निशमन टीम द्वारा टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खाली करा कर एसिड को नष्ट किया गया. इस तरह उधमसिंह नगर में आज बड़ा हादसा होने से बच गया.
सिडकुल में हुआ हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रिसाव: पंतनगर सिडकुल में आज सुबह एक टैंकर से हाइड्रो क्लोरिक एसिड का रिसाव होने लगा. इससे सिडकुल पुलिस सहित फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर अग्निशमन विभाग ने दो वाहनों को मौके पर भेजा. अग्निशमन टीम ने एसिड रिसाव पर काबू पाते हुए टैंकर को सुरक्षित स्थान में खाली कर नष्ट किया. घटना की सूचना पाकर सीएफओ और सीओ ऑपरेशन मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
फायर ब्रिगेड ने एसिड रिसाव पर पाया काबू: पंतनगर सिडकुल कार्यालय से कुछ दूरी पर एक टैंकर से हाइड्रोक्लोरिक एसिड रिसाव होने लगा. सूचना पाकर पंतनगर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद टैंक से रिसाव हो रहे हाइड्रोक्लोरिक एसिड को सुरक्षित स्थान पर खाली करा कर टीम ने नष्ट करने की कार्रवाई की. टीम द्वारा अग्निशमन के दो वाहनों से आधे घंटे में हाइड्रोक्लोरिक एसिड को नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें:
टैंक खाली कराकर हाइड्रोक्लोरिक एसिड किया नष्ट: सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री में साफ सफाई के लिए मंगाया गया हाइड्रोक्लोरिक एसिड टैंकर से रिसाव होने लगा. सूचना पाकर दो फायर टेंडर की मदद से हाइड्रोक्लोरिक एसिड को खाली कराकर नष्ट किया गया. टैंकर में 8 से 10 हजार लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरा हुआ था. हाइड्रो क्लोरिक एसिड में 70 प्रतिशत पानी जबकि 30 प्रतिशत एसिड का लिक्विड था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: भगवानपुर की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, कई श्रमिकों की तबीयत बिगड़ी
क्या काम आता है हाइड्रोक्लोरिक एसिड: हाइड्रोक्लोरिक एसिड एक बहुमूल्य अभिकारक (Reactant) है. उद्योग धंधों में इसका बहुतायत में प्रयोग किया जाता है. लोहे पर जस्ते या बंग का लेप चढ़ाने के पहले हाइड्रोक्लोरिक एसिड से इसकी सतह की सफाई करते हैं. जिलेटिन, सरेस, कोयला और कार्बनिक यौगिक के निर्माण में हाइड्रोक्लोरिक एसिड काम आता है. हाइड्रोक्लोरिक एसिड का प्रयोग पानी में पीएच (pH) मात्रा संतुलित करने में भी होता है.