रुद्रपुर: रंपुरा क्षेत्र में तीन बेटियां होने पर एक पति ने गुपचुप तरीके से दूसरी महिला से शादी कर ली. इसके बाद उसने पहली पत्नी के साथ मार पीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया की पीड़िता का विवाह 11 दिसंबर 2010 को राकेश दिवाकर निवासी रम्पुरा वार्ड नं0-21 के साथ हुआ था. शादी के बाद उसकी तीन बेटियां हुई. उसका कोई पुत्र नहीं हुआ. जिसके कारण पति राकेश दिवाकर आये दिन उत्पीड़न करता रहा. इस बीच वह दूसरी अवैध शादी करने के प्रयास में लगा रहा. बाद में पता चला कि पति राकेश दिवाकर ने लक्ष्मी उर्फ निधि नाम की महिला से अवैध तरीके से शादी कर ली है. दोनों मिलकर लगातार उसे रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचते रहते हैं.
पढ़ें- देहरादून में वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे 11 लोग, अचानक तेज बहाव में फंसे, देखें वीडियो
2 जुलाई 2022 की रात को 9 बजे पति राकेश दिवाकर योजनाबद्ध तरीके से घर आया. जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. जिससे परेशान होकर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची. एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया महिला की तहरीर में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है.